आज रिटायर हो जाएगा IAF का लड़ाकू विमान मिग-21, ऑपरेशन सिंदूर में भी पूरी तरह अलर्ट मोड में था मिग-21

आज रिटायर हो जाएगा IAF का लड़ाकू विमान मिग-21, ऑपरेशन सिंदूर में भी पूरी तरह अलर्ट मोड में था मिग-21

नई दिल्ली : आज IAF का लड़ाकू विमान मिग-21 रिटायर हो जाएगा. 6 दशक की शौर्यता के बाद मिग-21 लड़ाकू विमान की आज आखिरी उड़ान होगी. ऑपरेशन सिंदूर में भी पूरी तरह मिग-21 अलर्ट मोड में था.

चंडीगढ़ से सफर शुरू करने वाले लड़ाकू विमान की यहां से ही विदाई होगी. चंडीगढ़ में आयोजित भव्य समारोह में आसमान को ये विमान अलविदा कह देंगे. मिग-21 बाइसन विमान की अंतिम उड़ान एयर चीफ मार्शल एपी सिंह भरेंगे.  

पायलटों में स्क्वाड्रन लीडर प्रिया शर्मा भी शामिल होंगी. प्रिया शर्मा मिग-21 उड़ाने वाली आखिरी महिला पायलट बनकर इतिहास रचेंगी.