नई दिल्ली: IAS गोविंद मोहन देश के नए गृह सचिव बन गए हैं. जोकी अजय भल्ला की जगह लेंगे. आज गोविंद मोहन के नाम पर गृह सचिव मुहर लग गई है. इससे पहले गोविंद मोहन कला एवं संस्कृति मंत्रालय में सचिव के तौर पर कार्यरत थे.
गोविंद मोहन पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार में सीएम सचिव रह चुके हैं. करीब 27 महीने तक गोविंद मोहन सचिव रहे थे.
एक बार फिर फर्स्ट इंडिया की खबर पर लगी मुहर
— First India News (@1stIndiaNews) August 14, 2024
IAS गोविंद मोहन बने देश के नए गृह सचिव, अजय भल्ला की जगह लेंगे गोविंद मोहन, फर्स्ट इंडिया ने 30 जुलाई को दिए थे इसके संकेत...#FirstIndiaNews #Delhi @mygovindia pic.twitter.com/1aQXPiFbsZ