IAS गोविंद मोहन बने देश के नए गृह सचिव, लेंगे अजय भल्ला की जगह

IAS गोविंद मोहन बने देश के नए गृह सचिव, लेंगे अजय भल्ला की जगह

नई दिल्ली: IAS गोविंद मोहन देश के नए गृह सचिव बन गए हैं. जोकी अजय भल्ला की जगह लेंगे. आज गोविंद मोहन के नाम पर गृह सचिव मुहर लग गई है. इससे पहले गोविंद मोहन कला एवं संस्कृति मंत्रालय में सचिव के  तौर पर कार्यरत थे.  

गोविंद मोहन पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार में सीएम सचिव रह चुके हैं. करीब 27 महीने तक गोविंद मोहन सचिव रहे थे.