जयपुरः एक और IAS केंद्र में जाएंगे. IAS पीसी किशन की केंद्र में नियुक्ति हुई है. कृषि व किसान कल्याण विभाग में संयुक्त सचिव पद पर नियुक्ति हुई है. 5 साल के लिए नियुक्ति हुई है.
केंद्र में तैनात IAS मुक्तानंद अग्रवाल की केंद्रीय कृषि व कृषि कल्याण विभाग में संयुक्त सचिव पद पर नियुक्ति हुई. 6 नवंबर 2027 या अग्रिम आदेशों तक नियुक्ति हुई. वो अशोक कुमार श्रीवास्तव की जगह लेंगे. जिसको लेकर DOPT ने आदेश जारी किया है.
केंद्र में तैनात IAS मुग्धा सिन्हा का केंद्र में ही पर्यटन मंत्रालय में तबादला हुआ है. मंत्रालय के तहत DG पर्यटन पद पर नियुक्ति हुई है. ये 1999 बैच की राजस्थान कैडर की IAS है. अभी मुग्धा संस्कृति मंत्रालय में संयुक्त सचिव है.
#Jaipur: ब्यूरोक्रेसी की बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) August 7, 2024
एक और IAS जाएंगे केंद्र में, IAS पीसी किशन की केंद्र में नियुक्ति, कृषि व किसान कल्याण विभाग में संयुक्त सचिव पद पर नियुक्ति, 5 साल के लिए हुई नियुक्ति#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @rituraj9999