जयपुरः SMS अस्पताल के लिए 14 करोड़ के ICU "गलफांस" बने है. बात एक माह पहले बनकर तैयार हो चुका न्यूरो व मेडिसिन ICU से जुड़ी है. कोमा, न्यूरो, मायस्थेनिया ग्रेविस जैसे गंभीर मरीजों के लिए ICU बने है. लेकिन ICU की शुरुआत से पहले की कई तरह की खामियां सामने आई है. दो दिन पहले ही नवनिर्मित ICU के बाथरूम की फॉल्स सीलिंग गिर गई थी. साथ ही ICU में बैड के बीच स्पेस और अन्य तकनीकी खामियां भी उजागर हुई.
न्यूरो ICU में तो कई जगह पर अभी से छत से पानी टपकने लगा है. ऐसे में कमेटी ने ICU के हेंडिंग एंड टेकिंग ओवर लेने से इनकार किया है. जबकि दूसरी ओर कंपनी के प्रतिनिधि लगातार हेंडओवर का दबाव बना रहे है. अब खुद कॉलेज प्राचार्य डॉ.दीपक माहेश्वरी ने मामले में दखल किया है. अस्पताल प्रशासन,न्यूरोलॉजी प्रोफेसर और कम्पनी प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई है.
#Jaipur: SMS अस्पताल के लिए "गलफांस" बने 14 करोड़ के ICU
— First India News (@1stIndiaNews) July 31, 2024
बात एक माह पहले बनकर तैयार हो चुका न्यूरो व मेडिसिन ICU से जुड़ी, कोमा, न्यूरो, मायस्थेनिया ग्रेविस जैसे गंभीर मरीजों...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @ml_vikas pic.twitter.com/thrUMW9wLr