सलमान के घर फायरिंग करने वाले एक शूटर की पहचान, विशाल उर्फ कालू की तस्वीर आई सामने

मुंबई: सलमान खान के घर पर फायरिंग की जांच तेज हो गई है. इस मामले की जाच मुंबई क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है. क्राइम ब्रांच की 10 टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी है. दोनों शूटर्स के मुंबई से फरार होने की खबर सामने आ रही है. 

शूटर्स की तलाश में दूसरे राज्यों में भी अलर्ट जारी है. सलमान के घर फायरिंग करने वाले एक शूटर की पहचान कर ली गई है. शूटर विशाल उर्फ कालू की तस्वीर  सामने आई है. जोकी हरियाणा के गुरुग्राम का रहने वाला है. और वह गैंगस्टर रोहित गोदारा के लिए काम करता है. लूटपाट के केस में जेल भी जा चुका है. 

गौरतलब है कि रविवार सुबह लगभग 4:51 बजे बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 2 अज्ञात बदमाशों ने कई राउंड गोलियां चलाईं और मौके फरार हो गए. सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार लोग तेजी से सलमान खान के आवास की ओर बढ़ते हुए कैद हुए हैं. पुलिस जहां सक्रियता से संदिग्धों की तलाश कर रही है, वहीं इलाके के आसपास सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है.