जयपुरः एयरपोर्ट पर विकास होगा. तो यात्रियों की जेबों पर भार पड़ेगा. 1 अगस्त से UDF की दरें बढ़ेगी. एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी ने मंजूरी दी है. अभी घरेलू डिपार्चर के यात्रियों पर UDF 394 रुपए लिए जाते थे. अब यह 1 अगस्त से वर्ष 2024-25 के लिए 805 रुपए हो जाएगा.
#Jaipur: एयरपोर्ट पर होगा विकास...तो यात्रियों की जेबों पर पड़ेगा भार
— First India News (@1stIndiaNews) July 13, 2024
एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी ने दी मंजूरी, 1 अगस्त से UDF की दरें बढ़ाने के लिए मंजूरी दी गई...#RajasthanWithFirstIndia @AAI_Official @TonkZiya pic.twitter.com/GklTMGv5bL
वर्ष 2025-26 के लिए 875 रुपए, 2026-27 के लिए 980 रुपए लगेंगे. अभी इंटरनेशनल डिपार्चर पर 1237 रुपए UDF चार्ज लगता है. 1 अगस्त से वर्ष 2024-25 के लिए 980 रुपए लगेंगे. कम खर्चों, कम निवेश के चलते पहले साल UDF कम वर्ष 2025-26 के लिए 1260, 2026-27 के लिए 1400 रुपए लगेंगे.