जयपुर: आईफा सिल्वर जुबली अवॉर्ड समारोह 2025 हयात रीजेंसी में भी एक खास कार्यक्रम का आयोजन होगा. रात 8:30 बजे होगा 'सिनेमा में महिलाओं का सफर' पर माधुरी दीक्षित के साथ संवाद कार्यक्रम होगा.
माधुरी दीक्षित और गुनीत मोंगा के साथ डायनामिक इंटरेक्शन, आईफा के नोरेन खान द्वारा संचालित है. बता दें कि जयपुर में 8 और 9 मार्च को IIFA का आयोजन होना है. आईफा (IIFA) की रंगत शुरू हो गई है. ऐसे में कार्यक्रम को लेकर जारी काउंटडाउन में अब एक्टर और एकट्रेस के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है.
बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी हस्तियों का जयपुर पहुंचना शुरू हो गया है. जिसमें मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित कल जयपुर पहुंची है. पति राम नेने के साथ माधुरी जयपुर पहुंची हैं. विजय वर्मा, अभिषेक बनर्जी और अपार शक्ति खुराना, नोरा फतेही, नुसरत भरूचा भी जयपुर पहुंच गई है.
बता दें कि 8 और 9 मार्च को जयपुर में IIFA का भव्य आयोजन होगा. जिसमें कला, सिनेमा और संस्कृति का शानदार संगम देखने को मिलेगा.