परसाद थाने से महज कुछ ही दूरी पर चल रहा था अवैध कारोबार, DST टीम ने की कार्रवाई; टैंकर, 35 ड्रम व अन्य उपकरण जब्त, 5 अभियुक्त भी गिरफ्तार

परसाद थाने से महज कुछ ही दूरी पर चल रहा था अवैध कारोबार, DST टीम ने की कार्रवाई; टैंकर, 35 ड्रम व अन्य उपकरण जब्त, 5 अभियुक्त भी गिरफ्तार

उदयपुर: सलूंबर जिला स्पेशल पुलिस टीम ने बड़ी कार्यवाई को अंजाम देते हुए अवैध  का खुलासा किया है. जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने बताया कि सलूम्बर डीएसटी टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि परसाद थाना सर्कल एनएच 48 पर पिपली बी गांव तथा नवोदय होटल पर गुजरात से आने वाले डिजल टैंकरों तथा डामर के टैंकरों से सील तोड कर अवैध रूप से तरल पदार्थ चोरी किया जा रहा है. 

जिस पर डीएसटी टीम मौके पर कार्रवाई के लिए गई. पीपली गांव में भैरूलाल मीणा निवासी कनकपुरा हाईवे के पास ही अपने घर के आगे एक रिलायन्स टैंकर की सील तोड़ कर ड्रम में डिजल भरता हुआ पाया गया.  पुलिस को मोके पर देखकर ड्राईवर अंधेरे का फायदा उठा कर भागने मे सफल रहा, तथा मौके पर डिजल निकालने वाला मेघराज पिता देवीलाल जाती मीणा उम्र 35 साल निवासी पीपली ब को  मौके पर डिटेन किया गया. इस परिसर में 7 ड्रम  डिजल प्रत्येक में लगभग 200 लीटर डिजल भरा हुआ तथा 2 जरिकेन व अन्य पदार्थ के भरे हुए थे.

जो संभवतया बायोडिजल हो सकता है साथ ही भरने खाली करने इत्यादी बहुत सारे उपकरण पाये गए. जिस पर आवश्यक वस्तु अधिनियम का होने से रसद विभाग जिला सलुम्बर तथा वृताधिकारी सराडा डीवाईएसपी राजेन्द्र सिंह जैन को सुचित किया गया. जिनके द्वार सेम्पलिंग तथा जब्ती एवं प्रकरण दर्ज कराने कि कार्रवाई जारी है. वहीं टीम ने पीपली बी गांव में दुसरी जगह नवोदय होटल के पिछे तीन टैंकर डामर के भरे हुए जिनकी सील तोड़ कर डामर निकालते हुये पाये गए. 

चारो टेंकरों  और होटल परिसर मे 35 ड्रम डामर के भरे हुए पाये गए . अन्य डामर भरने व खाली करने इत्यादी मशीनी उपकरण पाये गए. सभी को  जब्त किया गया एवं तीनो टैंकर के ड्राईवर, कृष्णगोपाल पिता नन्दराम शर्मा , सुरेश पिता कैलाश चंद ,आसान मन्सुरी पिता लाल मोहम्मद ,लक्ष्मण पिता हुका मीणा को डिटेन कर गिरफ्तार किया. होटल व ढाबा मालिक भगवती लाल व  दीपक जैन के नाम पाया गया जिनकी तफ्तीश जारी है.