Rajasthan Weather Update: प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर, मौसम विभाग ने फिर जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Rajasthan Weather Update: प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर, मौसम विभाग ने फिर जारी किया ऑरेंज अलर्ट

जयपुर: प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर देखने को मिल रहा है.  मौसम विभाग ने फिर से ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. प्रदेश के 24 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

बीकानेर, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, नागौर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर, प्रतापगढ़, टोंक, बूंदी,  बारां, कोटा, झालावाड़ जिलों में अलर्ट जारी किया गया है.

40 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जताई जा रही है. मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है साथ ही तेज बारिश और ओलावृष्टि भी हो सकती है. भरतपुर, करौली जिलों और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना है.