IPL 2023: इंपैक्ट खिलाड़ी के नियम से हरफनमौलाओं की स्थिति को खतरा नहीं- David Miller

अहमदाबाद: दक्षिण अफ्रीका और गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज डेविड मिलर ने शनिवार को कहा कि आईपीएल में इंपैक्ट खिलाड़ी के नियम से हरफनमौलाओं की स्थिति को कोई खतरा नहीं है बल्कि इससे टीम को अतिरिक्त ताकत मिलती है.

आईपीएल के मौजूदा सत्र में लागू किये गए इस नियम के तहत टीमों को मैच के दौरान किसी भी समय एक बल्लेबाज या गेंदबाज को बदलने का विकल्प रहता है. मिलर ने मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मैं कुछ दिन पहले ही आया हूं और इसे समझने की कोशिश कर रहा हूं . लेकिन मुझे नहीं लगता कि इससे हरफनमौलाओं की स्थिति को कोई खतरा है.

हर टीम में हरफनमौलाओं का काफी सम्मान: 
उन्होंने कहा कि आपके पास अतिरिक्त बल्लेबाज या अतिरिक्त गेंदबाज तो उतारने का विकल्प रहता है. इससे टीम को अतिरिक्त ताकत मिलती है . मैं यह नहीं कहूंगा कि इससे हरफनमौलाओं को खतरा है . हर टीम में हरफनमौलाओं का काफी सम्मान है और उनकी भूमिका जस की तस रहेगी . इससे टीम को अतिरिक्त ताकत मिलती है. उन्होंने यह भी कहा कि गुजरात टाइटंस टीम कभी खिलाड़ी विशेष पर निर्भर नहीं रहती और सभी खिलाड़ियों का योगदान एक बार फिर उसे खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायेगा. सोर्स-भाषा