Rajasthan : विधानसभा में उठे अहम मुद्दे, राजेंद्र राठौड़ ने ब्लड बैंकों की जांच की मांग की; रामलाल शर्मा ने नरेना पालिकाध्यक्ष के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

Rajasthan : विधानसभा में उठे अहम मुद्दे, राजेंद्र राठौड़ ने ब्लड बैंकों की जांच की मांग की; रामलाल शर्मा ने नरेना पालिकाध्यक्ष के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

जयपुर: राजस्थान विधानसभा में आज शून्यकाल में महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए गए. उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने जहां ब्लड बैंकों की जांच करने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स गठित करने की मांग, वहीं चौमू विधायक रामलाल शर्मा ने नरेना नगरपालिका अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

भाजपा के वरिष्ठ विधायक राजेंद्र राठौड़ ने सदन में आज आरोप लगाए कि अब शराब तस्करी की तर्ज पर खून की तस्करी होने लगी है. उन्होंने लखनऊ में राजस्थान के ब्लड बैंकों से एकत्रित 3000 यूनिट ब्लड की थैलियों का मामला उठाया और साथ ही जोधपुर के SN मेडिकल कॉलेज में ब्लड सेंपल को कुत्तों द्वारा उठाकर ले जाने पर सरकार को घेरा. राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि प्रदेश के ब्लड बैंकों की जांच के लिए उत्तर प्रदेश की तर्ज पर STF का गठन किया जाए. साथ ही SN मेडिकल कॉलेज में कोरोना के दौरान खरीदे गए 53 लाख के किट की जांच की मांग की.

वहीं BJP विधायक रामलाल शर्मा ने चौमू की नई नगरपालिका नरेना के कार्यवाहक सरपंच पीर मोहम्मद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. रामलाल ने कहा कि नरेना पहले ग्राम पंचायत थी. वहां के सरपंच पीर मोहम्मद भ्रष्टाचार के मामले में 45 दिन जेल में रहे. कोर्ट से स्टे लेकर फिर से सरपंच बन गया. इस दौरान नरेना ग्राम पंचायत को नगरपालिका बना दिया, तो पीर मोहम्मद स्वायत शासन विभाग से सांठगांठ करके कार्यवाहक पालिका अध्यक्ष बन गया. इस बीच 11 नवम्बर को कोर्ट स्टे भी खारिज हो गया, लेकिन फिर भी तीन महीने से पीर मोहम्मद पालिकाध्यक्ष पद पर काबिज है. रामलाल शर्मा ने आरोप लगाया कि इन तीन महीनों में पीर मोहम्मद ने कई बेशकीमती जमीनों को खुर्द बुर्द किया है. रामलाल ने कहा कि ऐसा काम अगर BJP का कोई आदमी करता तो कांग्रेस सरकार उसे घर बैठा देती.

वहीं विधायक फूलचंद मीना ने उठाया ग्राम पंचायत बड़ी के ग्राम विकास अधिकारी का मामला:  
वहीं विधायक फूलचंद मीना ने तत्कालीन ग्राम पंचायत बड़ी के ग्राम विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह झाला के खिलाफ जांच व कार्रवाई की मांग की. फूलचंद ने आरोप लगाया कि नरेन्द्र सिंह 2008 से 2018 तक एक ही पंचायत में रहा और फिर उसका तबादला हो गया, लेकिन अभी भी कैशबुक उसके पास है. विधायक ने कहा कि झाला अब  BDO बन गया लेकिन उसने अभी तक पंचायत का चार्ज नहीं दिया. प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत पट्टे भी नहीं दिए. फूलचंद ने मांग की है कि इतने सालों से जमें इस अफसर की जांच करके कार्रवाई करे. पाली विधायक ज्ञानचंद पारख ने पाली में मुख्य सड़क के निर्माण की मांग की. ज्ञानचंद ने कहा कि अब तक जो काम हुए उसकी जांच कराए क्योकि लोडिंग टेम्पो को लोडिंग ट्रक बना दिया. अब जल्द ही सड़क काम पूरा करने की मांग की.