राइजिंग राजस्थान से पहले सरकार का महत्वपूर्ण कदम, पांच विभागों से संबंधित कुल 9 नीतियां की जाएंगी जारी

जयपुरः 4 दिसंबर को राज्य सरकार एक नया रिकॉर्ड बनाने जा रही है, जब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद अपने हाथों से पांच विभागों की 9 नीतियों का विमोचन करेंगे. राइजिंग राजस्थान से पहले राज्य सरकार के इस कदम महत्वपूर्ण माना जा रहा है. नीति जारी करने से निवेशकों को राइजिंग राजस्थान से पहले ही राज्य के आधारभूत ढांचे, रियायतें और यहां के इन्वेस्टमेंट फ्रेंडली माहौल से रूबरू होने का पूरा मौका मिलेगा. 

राइजिंग राजस्थान जैसे महा आयोजन की सफलता और निवेशकों को बेहतर माहौल देने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने अपने कार्यकाल के पहले ही वर्ष में कई रिकॉर्ड बना दिए हैं. अब 4 दिसंबर को भी एक नया रिकॉर्ड बनने जा रहा है. इस दिन सीएमओ में आयोजित होने वाले एक भव्य समारोह में खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक साथ पांच विभागों की 9 नीति जारी करने जा रहे हैं. राइजिंग राजस्थान से पहले नीतियां जारी करने के पीछे यही उद्देश्य है कि देश विदेश के निवेशकों में भरोसा पैदा किया जाए कि राजस्थान में गुड गवर्नेंस की डिलीवरी और निवेश के लिए स्पष्ट नीतियां हैं. 4 दिसंबर को दोपहर 3 बजे आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में सर्वाधिक 4 नीतियां उद्योग विभाग द्वारा जारी की जाएंगी. 

इनमें  MSME पॉलिसी, एक्सपोर्ट प्रमोशन पॉलिसी, राजस्थान वन जिला वन प्रोडक्ट पॉलिसी 2024 और क्लस्टर डेवलपमेंट पॉलिसी शामिल है. इसी तरह खान विभाग की नई खनिज नीति और एम सैंड नीति शामिल है. ऊर्जा विभाग की राजस्थान इंटीग्रेटेड क्लीन एनर्जी पॉलिसी, पर्यटन विभाग की नई पर्यटन इकाई नीति और डीओआईटी की AVGC-XR पॉलिसी (एनीमेशन विजुअल इफेक्ट गेमिंग कॉमिक्स एंड एक्सटेंडेड रियलिटी) पॉलिसी शामिल है. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और डॉ प्रेमचंद बैरवा सहित सभी मंत्री, एसीएस, प्रमुख सचिव, सचिव और विभागाध्यक्ष तथा इन विभागों के 25 स्टेकहोल्डर्स को भी आमंत्रित किया जा रहा है. कार्यक्रम में नीतियों के विमोचन के साथ ही एक प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है जिसमें नीतियों की संक्षिप्त जानकारी उपलब्ध होगी.