मन की बात में पीएम मोदी ने देशवासियों को किया संबोधित, बोले- 2024 का चुनाव, दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव, 65 करोड़ लोगों ने डाले वोट

मन की बात में पीएम मोदी ने देशवासियों को किया संबोधित, बोले- 2024 का चुनाव, दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव, 65 करोड़ लोगों ने डाले वोट

नई दिल्लीः तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद आज पहली बार पीएम मोदी मन की बात कार्यक्रम किया. पीएम मोदी के मन की बात का आज 111वां एपिसोड है. मन की बात में मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि वो दिन आ गया जिसका बेसब्री से इंतजार था. एक बार फिर परिवारजनों के बीच हूं. विदा ली थी फिर मिलने के लिए. मैंने कहा था चुनाव नतीजों के बाद फिर मिलूंगा. 3 महीनों में लाखों संदेश मुझे मिले है.उम्मीद है आप सब अच्छे होंगे. मानसून से मन आनंदित होता है. लोगों का संविधान, लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं पर अटूट विश्वास है. 

2024 का चुनाव, दुनिया का सबसे बड़ा चुनावः
दुनिया के किसी भी देश में इतना बड़ा चुनाव कभी नहीं हुआ है.जिसमें, 65 करोड़ लोगों ने वोट डाले हैं. 2024 का चुनाव, दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव था. मैं चुनाव आयोग और मतदान की प्रक्रिया से जुड़े हर व्यक्ति को इसके लिए बधाई देता हूं. 

मोदी ने मन की बात में अमरनाथ यात्रा का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि यात्रा में जाने वाले सभी यात्रियों को शुभकामनाएं देता हूं. अगले महीने फिर से आपके सामने मन की बात को लेकर आऊंगा. 

मां के नाम का पेड़ लगाए-मोदी
बच्चे मां को कुछ दे नहीं सकते लेकिन एक पेड़ मां के नाम जरूर लगाये. मैंने भी मां के नाम का पेड़ लगाया है. विश्व पर्यावरण दिवस पर एक पेड़ मां के नाम ज़रूर लगाये. मैंने देश से ही नहीं पूरे विश्व में अपील की है कि एक पेड़ मां के नाम जरूर लगाए. 

कैरेबियाई देशों ने भी भारतीय संस्कृति को धूमधाम से मनायाः
मोदी बोले सऊदी अरब में एक महिला ने योग दिवस पर कार्यक्रम का नेतृत्व किया. बहरीन में दिव्यांग बच्चों के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया. भूटान के थिम्पू में योग दिवस पर मेरे मित्र भूटान पीएम ख़ुद शामिल हुए. जून में 2 कैरेबियाई देशों ने भी भारतीय संस्कृति को धूमधाम से मनाया है. 

योग दिवस पूरे उत्साह के साथ मनायाः
इस महीने पूरी दुनिया ने 10वें योग दिवस को भरपूर उत्साह और उमंग के साथ मनाया है. मैं भी जम्मू- कश्मीर के श्रीनगर में आयोजित योग कार्यक्रम में शामिल हुआ था. कश्मीर में युवाओं के साथ-साथ बहनों-बेटियों ने भी योग दिवस में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. जैसे-जैसे योग दिवस का आयोजन आगे बढ़ रहा है, नए-नए रिकॉर्ड बन रहे है. दुनिया भर में योग दिवस ने कई शानदार उपलब्धियां हासिल की है.

भारतीय खिलाड़ी हर क्षेत्र में कर रहे नाम रोशनः
मोदी ने मन की बात में टोकियो ओलंपिक का भी जिक्र किया. मोदी ने बताया कि भारतीय खिलाड़ी हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रहे है. इस बार हमे खेलों में अलग जोश और जुनून नज़र आया.