नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा पार्टी अपनी तैयारियों में जुट गई है. चुनाव को लेकर गुरुवार देर रात बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक हुई. इसके बाद अब कयास लगाए जा रहे है कि भाजपा आज अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है.
तो वहीं सियासी चर्चाओ में चुनाव समिति में कुछ नाम फाइनल बताए जा रहे हैं. हालांकि PM मोदी ही इन नामों पर अंतिम मुहर लगाएंगे. और आखिरी तक बदलाव या होल्ड भी हो सकते है.
ओम बिरला कोटा से, सीपी जोशी चित्तौड़गढ़ से, गजेंद्र सिंह जोधपुर से, अर्जुन मेघवाल बीकानेर से, कैलाश चौधरी बाड़मेर से लगभग फाइनल हैं. अलवर से भूपेंद्र यादव के नाम की चर्चा है, जयपुर शहर और ग्रामीण अभी होल्ड पर रखे जाने के संकेत है. भरतपुर में रामस्वरूप कोली के नाम कि बात चल रही है.
करौली-धौलपुर, टोंक-सवाईमाधोपुर, दौसा अभी होल्ड पर है. पाली से पीपी चौधरी का नाम करीब-करीब फाइनल है. सीकर से स्वामी सुमेधानंद का नाम तय सा है. जबकि झुंझुनूं से हर्षिनी कुलहरि का नाम लगभग तय है. चूरू से पैरा ओलंपियन झाझड़िया का नाम तय है. लेकिन ऐनवक्त पर कुछ भी संभव है. राजसमंद, भीलवाड़ा और अजमेर, उदयपुर, डूंगरपुर सीट होल्ड पर रखी गई है.
लोकसभा चुनाव कैंडिडेट्स पर ऐश्वर्य प्रधान की रिपोर्ट
— First India News (@1stIndiaNews) March 1, 2024
सियासी चर्चाओ में चुनाव समिति में ये नाम बताए जा रहे फाइनल, हालांकि PM मोदी ही लगाएंगे अंतिम मुहर, आखिरी तक हो सकते बदलाव...#RajasthanWithFirstIndia #LokSabhaElections2024 @BJP4Rajasthan @aishwaryam99 pic.twitter.com/wJCEXjtyBk