नई दिल्लीः ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत 105वें स्थान पर है. वहीं हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान हमसे पीछे है, लेकिन नेपाल, श्रीलंका और बांग्लादेश की हालत हमसे बेहतर है. पिछले साल 125 देशों की सूची में भारत 111वें नंबर पर था. जिसकी तुलना में इस बार स्थिति में कुछ सुधार हुआ है.
लेकिन भारत अभी भी उन 42 देशों में बना हुआ है. 27.3 अंक के साथ गंभीर भूख की समस्या वाले 42 देशों में भारत बना हुआ है. सूची में चीन, UAE और कुवैत समेत 22 देश पहले नंबर पर हैं.
बता दें कि कंसर्न वर्ल्डवाइड,वर्ल्ड हंगर हेल्प नामक यूरोपियन NGO यह लिस्ट तैयार करता है. दुनिया के अलग-अलग देशों में 4 पैमानों का आंकलन कर इंडेक्स तैयार किया जाता है. जिसमें इस बार भारत 105वें नंबर पर है.