जयपुर: डिस्कॉम्स चेयरमैन आरती डोगरा ने विद्युत भवन में तीनों डिस्कॉम के अभियन्ताओं की बड़ी क्लास ली.इस दौरान डोगरा ने डिफेक्टिव मीटर बदलने की जयपुर डिस्कॉम की मुहिम की तारीफ की.साथ ही कहा कि प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को डिफेक्टिव मीटर मुक्त बनाने की दिशा में अभियंता युद्धस्तर पर जुटे.करीब चार घंटे चली बैठक में आगामी साल के लक्ष्य भी फील्ड अभियंताओं को दिए गए. बैठक में चेयरमैन आरती डोगरा ने सर्किल वार बिजली अभियंताओं की परफॉर्मेंस की समीक्षा की.
इस दौरान कोटपूतली अधीक्षण अभियन्ता मनोज गुप्ता ने सर्किल को डिफेक्टिव मीटर मुक्त करने, करौली अधीक्षण अभियन्ता रूपसिंह गुर्जर ने राजस्व रिकवरी तथा विजिलेन्स गतिविधियों, राजसमंद अधीक्षण अभियन्ता भवानी शंकर शर्मा ने आरडीएसएस योजना तथा जोधपुर जिला वृत्त के अधीक्षण अभियन्ता संजीव माथुर ने छीजत कम करने से संबंधित नवाचारों पर प्रस्तुतीकरण दिया. इस दौरान डोगरा ने कहा कि जयपुर डिस्कॉम नए साल में उपभोक्ता सेवाओं और सप्लाई को बेहतर करने, बिजली छीजत रोकने, आरडीएसएस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन तथा शत-प्रतिशत राजस्व रिकवरी पर प्रमुखता से फोकस करे.
शून्य डिफेक्टिव मीटर की सोच की जाए साकार:
-प्रदेशभर के बिजली अभियंताओं से डिस्कॉम्स चेयरमैन का संवाद कार्यक्रम
-डिस्कॉम चेयरमैन आरती डोगरा ने सभी फील्ड अधिकारियों को दी जानकारी
उन्होंने कहा कि गैर कृषि श्रेणी में सभी डिफेक्टिव मीटर बदलकर जयपुर डिस्कॉम ने किया साबित
-दृढ निश्चय से हर लक्ष्य को किया जा सकता है हासिल
-उन्होंने कहा कि अब कृषि श्रेणी में भी निगम को डिफेक्टिव मीटर मुक्त बनाना है
-ताकि सभी उपभोक्ताओं की उपभोग के आधार पर बिलिंग की जा सके
डिस्कॉम्स चेयरमैन ने डिफेक्टिव मीटर की मुहिम को लेकर कहा कि यह किसी एक की नहीं, टीम जयपुर डिस्कॉम की सफलता है,जिसमें अधीक्षण अभियन्ता से लेकर मीटर रीडर तक समस्त तकनीकी स्टाफ तथा सहायक राजस्व अधिकारी से लेकर फील्ड स्तर तक समस्त गैर तकनीकी कार्मिकों का बराबर का योगदान है. इस दौरान जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक डॉ. भंवर लाल, अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक के.पी.वर्मा सहित तीनों वितरण निगमों के निदेशक (तकनीकी), संभागीय मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.