VIDEO: CM भजनलाल शर्मा के निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को मिलेगी राहत, जेडीए की परियोजना कार्य समिति की बैठक में 248 करोड़ रुपए की राशि की गई मंजूर

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्वाचन क्षेत्र सांगानेर को आगामी दो सालों में बरसाती पानी के भराव की समस्या से निजात मिलने वाली है। इसके लिए जेडीए ने 258 करोड़ रुपए के ड्रेनेज प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। क्या है यह प्रोजेक्ट और कैसे लोगों को मिलेगी राहत.

जयपुर विकास प्राधिकरण की कार्यकारी समिति की हाल ही बैठक हुई थी। जेडीए आयुक्त सिद्धार्थ महाजन की अध्यक्षता में हुई बैठक में सांगानेर क्षेत्र के लोगों को बरसाती पानी के भराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए 258 करोड़ रुपए लागत के ड्रेनेज प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई।

-CM भजनलाल शर्मा के निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को मिलेगी राहत
-सांगानेर क्षेत्र के लोगों को पानी भराव की समस्या से मिलेगी राहत
-आगामी दो सालों में पानी भराव की समस्या से मिलेगी राहत
-3 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बरसाती पानी के भराव से राहत की कवायद
-क्षेत्र की 228 कॉलोनियों के हजारों लोगों को राहत देने की कवायद
-जेडीए ने 258 करोड़ रुपए लागत का ड्रेनेज प्रोजेक्ट किया मंजूर
-क्षेत्र में पर्याप्त निकास नहीं होने के कारण भरा रहता है बरसाती पानी
-कई दिनों तक कॉलोनियों में भरा रहता है बरसाती पानी
-क्षेत्र की कॉलोनियों की अंदरूनी सड़कों पर भर जाता है पानी
-इसके चलते लोगों को मानसून में आवागमन में उठानी पड़ती है भारी परेशानी
-स्थानीय जनता व जन प्रतिनिधि कर रहे थे लंबे समय से मांग
-पानी भराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग
-CM भजनलाल शर्मा ने जेडीए को इस बारे में दिए निर्देश
-इसी के तहत जेडीए ने मंजूर किया ड्रेनेज प्रोजेक्ट
-जेडीए के जोन 8 और पृथ्वीराज नगर दक्षिण क्षेत्र में किया जाएगा काम
-1 लाख 1 हजार 825 मीटर लंबाई में ड्रेनेज डालने का काम

प्रोजेक्ट पर प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति देने के बाद अब जेडीए जल्द ही पहले चरण के काम के लिए निविदा जारी करेगा। जेडीए का लक्ष्य है कि मार्च तक मौके पर काम शुरू कर दिया जाए। आपको बताते हैं प्रोजेक्ट के तीन चरणों में किन-किन वार्डों में काम होगा.

-3 चरणों में क्रियान्वित किए जाने वाले यह प्रोजेक्ट किया जाएगा पूरा
-मार्च 2026 तक यह ड्रेनेज प्रोजेक्ट किया जाएगा पूरा
-जेडीए अब जल्द ही इस प्रोजेक्ट के प्रथम चरण की जारी करेगा निविदा
-3 हजार हेक्टेयर कैचमेंट एरिया का पानी डाला जाएगा  
-मुहाना मंडी के पास मुहाना नहर होते हुए डाला जाएगा नेवटा बांध में
-जयपुर ग्रेटर निगम के दस वार्डों के लोगों को मिलेगी निजात
-वार्ड नंबर 63,65,66,67,68,71,74,84,88 और
-91 में रहने वाले हजारों लोगों को पानी भराव से मिलेगी निजात
-तीन चरणों में ड्रेनेज प्रोजेक्ट किया जाएगा क्रियान्वित
-पहले चरण की लागत है 87.52 करोड़ रुपए
-इस चरण में 33 हजार 55 मीटर लंबाई में डाली जाएगी ड्रेनेज
-वार्ड नंबर 91,88 और 83 के लोगों को इसका मिलेगा फायदा
-दूसरे चरण की लागत है 60.51 करोड़ रुपए
-इस चरण में 23 हजार 415 मीटर लंबाई में डाली जाएगी ड्रेन
-वार्ड नंबर 74 और 71 के निवासियों को मिलेगा फायदा
-तीसरे चरण की लागत है 110.72 करोड़ रुपए
-इस चरण में 35 हजार 95 मीटर लंबी डाली जाएगी ड्रेन
-वार्ड नंबर 67 में डाली जाएगी ड्रेन
-प्रोजेक्ट के लिए 200 करोड़ रुपए की राशि ली जाएगी
-राज्य आपदा प्रबंधन कोष से लिए जाएंगे 200 करोड़ रुपए
-शेष राशि जेडीए की ओर से की जाएगी वहन