इस चुनाव में जनता ने प्रोपेगेंडा को परास्त किया, परफॉर्मेंस को दी प्राथमिकता, राज्यसभा में बोले पीएम मोदी

नई दिल्लीः राज्यसभा में आज पीएम मोदी धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति का अभिभाषण देश के लिए प्रेरणा है. पिछले दो दिन में इस चर्चा में करीब 70 सांसदों ने विचार रखे. चर्चा को समृद्ध बनाने के लिए सभी सांसदों का आभार है. तीसरी बार देश ने सेवा करने का मौका दिया है. कुछ लोग जान बूझकर उससे मुंह फेरकर बैठे हैं. गत दो दिन से देख रहा हूं दबे मन से वो हमारी विजय स्वीकार कर रहे है. 

इस चुनाव में जनता ने प्रोपेगेंडा को परास्त किया है. देश की जनता ने परफॉर्मेंस को प्राथमिकता दी है. भरोसे की राजनीति पर जनता ने मुहर लगाई है. बाबासाहेब अंबेडकर के दिए संविधान के कारण यहां तक आने का अवसर मिला है. संविधान हमारे लिए बहुत मूल्यवान है. किसी भी सरकार के नीति निर्धारण में हमारा संविधान दिशा दर्शक काम करता है. संविधान की प्रति लेकर घूमने वाले संविधान दिवस का विरोध कर रहे थे. 

विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत को मजबूती देने के लिए जनता ने आशीर्वाद दिया है. पिछले 10 वर्षों में अर्थव्यवस्था 10वें नंबर से 5वें नंबर तक पहुंचा है. कोरोना के कठिन काल के बावजूद देश की अर्थव्यवस्था को 5वें नंबर पर पहुंचाया है. अब 5वें नंबर तीसरे पर पहुंचाने के लिए जनादेश मिला है. यहां कुछ ऐसे विद्वान है जो कहते है कि अपने आप तीसरे नंबर पहुंच जाएगा. ये वही लोग है ऑटो पायलट पर सरकार चलाई, करने-धरने में विश्वास नहीं रखते है. लेकिन हम परिश्रम में कोई कमी नहीं रखते है.