जयपुर: सहकार से समृद्धि की दिशा आज राजस्थान में सहकार एवं रोजगार उत्सव का आयोजन हो रहा है. अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर बड़ा आयोजन हो रहा है. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे मंच पर मौजूद है.
अमित शाह ने पहले मुख्यमंत्री से संवाद किया, फिर वसुंधरा राजे से संवाद किया. वसुंधरा राजे के संवाद में शाह और राजे के चेहरे पर खुशी दिखी. अमित शाह ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र व चैक वितरण किए. सहकारिता की विभिन्न आधारभूत संरचनाओं का लोकार्पण किया. केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 2346 माइक्रो एटीएम का वितरण किया.
विश्व की वृहत अन्न भण्डारण योजना के तहत निर्मित 24 गोदामों, श्री अन्न के प्रोत्साहन के लिए 64 मिलेट्स आउटलेट्स का लोकार्पण किया. गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 1400 लाभार्थियों को लगभग 12 करोड़ रूपए का ऋण, श्वेत क्रांति 2.0 पीडीसीएस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्लेटफॉर्म की लॉन्चिंग भी की. शाह द्वारा थानों, सशस्त्र बलों के लिए 100 नए पुलिस वाहनों का फ्लैग-ऑफ भी किया. रोजगार उत्सव के तहत 8 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए. शाह सहकारिता विभाग की उपलब्धियों पर आयोजित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया. कार्यक्रम के दौरान राजस्थान सरकार के विकास से जुड़ी लघु फ़िल्म भी दिखाई गई.
सहकार से समृद्धि की दिशा आज प्रदेश में सहकार एवं रोजगार उत्सव:
-अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर हो रहा बड़ा आयोजन
-केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम
-केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे मंच पर मौजूद
-अमित शाह ने पहले मुख्यमंत्री से किया संवाद, फिर वसुंधरा राजे से किया संवाद
-वसुंधरा राजे के संवाद में शाह और राजे के चेहरे पर दिखी खुशी
-अमित शाह ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र व चैक किए वितरण
-सहकारिता की विभिन्न आधारभूत संरचनाओं का लोकार्पण
-केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने किया 2346 माइक्रो एटीएम का वितरण
-विश्व की वृहत अन्न भण्डारण योजना के तहत निर्मित 24 गोदामों
-श्री अन्न के प्रोत्साहन के लिए 64 मिलेट्स आउटलेट्स का लोकार्पण
-गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 1400 लाभार्थियों को लगभग 12 करोड़ रूपये का ऋण
-श्वेत क्रांति 2.0 पीडीसीएस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्लेटफॉर्म की लॉन्चिंग भी
-शाह द्वारा थानों, सशस्त्र बलों के लिए 100 नए पुलिस वाहनों का फ्लैग-ऑफ भी किया
-रोजगार उत्सव के तहत 8 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए
-शाह सहकारिता विभाग की उपलब्धियों पर आयोजित प्रदर्शनी का भी किया अवलोकन
-कार्यक्रम के दौरान राजस्थान सरकार के विकास से जुड़ी लघु फ़िल्म भी दिखाई गई