जयपुरः जामडोली में चाकू से युवक की हत्या की घटना पर गोविंद डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में कानून नाम की कोई चीज नहीं बची है. कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें न तो पुलिस का डर है, और न ही सरकार का है. भाजपा सरकार की लचर व्यवस्था में बदमाश बेखौफ और बेलगाम होकर अपराध कर रहे हैं. एक युवक की सरेआम 14 बार चाकू घोंपकर की गई निर्मम हत्या ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है. यह घटना केवल एक हत्या नहीं, बल्कि सरकार के कमजोर शासन को दर्शाती है. प्रदेश में आए दिन ऐसी वारदातें प्रदेश की छवि को धूमिल कर रही है.
अनस नामक बदमाश ने पुरानी रंजिश के चलते विपिन नायक की हत्या की थी. घटना से नाराज लोगों ने जयपुर-आगरा राजमार्ग पर जाम लगा दिया गया. पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी नाराज लोगों से समझाइश का प्रयास कर रहे है. सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात है. पुलिस ने दुकानों को बंद करवाया. आपको बता दें कि जामडोली थाना इलाके में देर रात चाकू से गोदकर युवक की हत्या कर दी गई थी.
पुरानी रंजिश के चलते अनस नामक बदमाश ने वारदात को अंजाम दिया. अपने साथियों के साथ मिलकर विपिन की हत्या की थी. देर रात से ही पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता मौके पर तैनात है. अब घटना से नाराज लोगों ने बीच सड़क पर जाम लगाया. आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जाम लगाया. पुलिस के आलाधिकारी समझाइश कर रहे है.