जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर के गणपति प्लाजा के निजी लॉकर राज खोल रहे है. तोड़े गए लॉकर से भारी मात्रा में कैश निकला है. मशीन से काउंट कैश किया जा रहा है. लॉकर से बोरे में कैश भरकर आयकर विभाग कर्मचारी लाया था. लॉकर से अब तक का सबसे ज्यादा कैश निकला. आयकर विभाग के अधिकारी कैश काउंट कर रहे है. लॉकर तोड़ने वाला अब तीसरा लाकर तोड़ने में जुटा है.
इससे पहले दूसरा लॉकर खोलने के साथ ही बोरे में भरकर नोट ले गए थे. आयकर विभाग की टीम आज कुल 5 लॉकर तोड़ सकती है. बड़े अति संवेदनशील लॉकरों को तोड़ा जा रहा है. लॉकर धारक को दी गई मियाद पूरी होने के बाद लॉकर तोड़े जा रहे है. लॉकर धारक नहीं पहुंचे मौके पर तो आयकर विभाग ने लॉकर तोड़े.
पहला लॉकर तोड़ने पर भारी कैश निकला. नोट गिनने की मशीन से लॉकर से निकला कैश काउंट किया जा रहा है. गणपति प्लाजा के निजी लॉकर राज खोल रहे है. आज खोले अति संवेदनशील बड़े लॉकर जा सकते हैं. आयकर विभाग कई अति संवेदनशील लॉकर तोड़ सकता है. आयकर विभाग के बड़े अधिकारियों की मौजूदगी में लॉकर तोड़े जा सकते हैं. अब तक की कार्रवाई के दौरान 12 किलो के आसपास सोना जब्त किया है. वहीं, 9 करोड़ के आसपास कैश निकाला जा चुका है.