राजस्थान में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, कानपुर से आए आयकर अधिकारियों के नेतृत्व में हो रही छापेमारी

राजस्थान में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, कानपुर से आए आयकर अधिकारियों के नेतृत्व में हो रही छापेमारी

जयपुर : राजस्थान में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई हो रही है. अजमेर, बिजयनगर, भीलवाड़ा और पुष्कर में आयकर छापेमारी चल रही है. विश्वस्त सूत्रों ने अहम जानकारी दी है.

आयकर विभाग की कानपुर अन्वेषण शाखा ने छापे मारे है. आज थोड़ी देर पहले छापेमारी की कार्रवाई शुरू हुई है. करीब डेढ़ दर्जन ठिकानों पर छापेमारी हो रही है. कानपुर से आए आयकर अधिकारियों के नेतृत्व में छापेमारी हो रही है.

राज्य की अन्वेषण शाखा के कुछ अधिकारी भी कार्रवाई में सहयोग दे रहे है. बोगस फर्मों के माध्यम से एंट्रियां देने वाले आयकर विभाग के रडार पर है. बोगस फर्मों के खातों में बेनामी नामों से करोड़ों का लेनदेन हुआ है.

इस लेनदेन के माध्यम से विदेश में धन भेजने की भी आशंका है. करोड़ों रुपए की आयकर चोरी उजागर होने की उम्मीद है.