वेडिंग प्लानर और इवेंट मैनेजमेंट से जुड़े कारोबारियों के आयकर छापे, 20 से अधिक ठिकानों पर हो रही कार्रवाई

जयपुरः जयपुर में टेंट, वेडिंग प्लानर और इवेंट मैनेजमेंट से जुड़े कारोबारियों के आयकर का छापा पड़ा है. जयपुर में 20 से अधिक ठिकानों पर कार्रवाई हो रही है. जिसको लेकर विश्वस्त सूत्रों ने अहम जानकारी दी है. तालुका टेंट हाउस व इससे संबंधित कारोबारी के छापेमारी की जा रही है. 

वेडिंग प्लानर भावना चारण, गुंजन सिंघल, जे ओबेरॉय केटर्स, मेपसोर के मुकेश शर्मा, अखिलेश शर्मा, प्रीतेश शर्मा, इंडियन वेडिंग प्लानर के आनंद खंडेलवाल आदि के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. 

बनी पार्क, श्याम नगर, टोंक रोड, सी-स्कीम, सिविल लाइन्स आदि क्षेत्रों में छापेमारी हो रही है. आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा छापेमारी कर रही है.