जयपुरः जयपुर के आमेर के बाद अब हाथी गांव में भी हाथी सवारी की दरों में वृद्धि की गई है. प्रवेश शुल्क सहित अब 850 रुपए के स्थान पर 1500 रुपए शुल्क होगा. हाथी सवारी में 650 रुपए की वृद्धि 1 अक्टूबर से लागू होगी. अभी तक भारतीय पर्यटक से तमाम शुल्क सहित 108 रुपए और विदेशी से 379 रुपए प्रवेश शुल्क लिया जाता था.
प्रवेश शुल्क में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. अरण्य भवन में हाथी कल्याण समिति के प्रतिनिधियों के साथ आज बैठक हुई. CCF वाइल्ड लाइफ टी.मोहनराज, डीसीएफ जू, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत, आमेर महल अधीक्षक डॉ.राकेश छोलक, एसीएफ जितेंद्र चौधरी व अन्य बैठक में शामिल हुए.
बता दें कि इससे पहले आमेर में भी हाथी सवारी की दर में वृद्धि की गई है. है. आमेर में 1100 रुपए से बढ़कर 3500 रुपए हाथी सफारी की दर की गई है. और अब हाथी गांव में भी बढ़ोतरी कर दी गई है.