वाइल्डलाइफ सफारी की दरों में वृद्धि, आपकी जेब पर पड़ेगा असर, जानें कब से लागू होंगे नए चार्ज

जयपुर: समर वेकेशन के साथ ही लोग घूमने निकल रहे है. ऐसे में अगर आप भी वाइल्डलाइफ सफारी घूमने का प्लान बना रहे है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. प्रदेश में वन्यजीव पर्यटन महंगा होने जा रहा है. राजस्थान के रणथम्भौर, सरिस्का आदि टाइगर रिजर्व में प्रवेश के लिए दरें बढ़ा दी गई है. अगले 2 वर्ष के लिए 10 प्रतिशत की वृद्धि की गई है. 

15 जून से वाइल्डलाइफ सफारी की नई दरें प्रभावित होगी. 31 मार्च 2026 तक नई दरें लागू रहेंगी. जिसमें रणथंभौर, सरिस्का, रामगढ़ विषधारी, झालाना, आमागढ़ सहित सभी राष्ट्रीय उद्यान क्रिटिकल टाइगर हैबिटेट बाघ परियोजना क्षेत्र, वन्य जीव अभयारण्य  और संरक्षित क्षेत्र के लिए पर्यटक प्रवेश शुल्क, वाहन प्रवेश शुल्क, बोट व इलेक्ट्रिक वाहन प्रवेश, बोट शुल्क, बोटिंग शुल्क, कैमरा फीस मय इको डेवलपमेंट सरचार्ज बढ़ाया गया है. 

ऐसें अब झालाना, आमागढ़ में 15 जून से सफारी करना महंगा होगा. वन विभाग ने लेपर्ड सफारी की दरों में वृद्धि की गई है. भारतीय पर्यटकों के लिए जिप्सी शुल्क में अब ₹516 की वृद्धि, पूरी जिप्सी बुक कराने पर अब 4704 के स्थान पर 5174 रुपए देने होंगे. विदेशी पर्यटकों के जिप्सी शुल्क में भी  वृद्धि हुई. पूरी जिप्सी बुक कराने पर 7617 रुपए देने होंगे. विद्यार्थियों को अब पूरी जिप्सी 4647 रुपए में मिलेगी.