सूरतगढ़: सूरतगढ़ में घग्गर नदी में बाढ़ के पानी को लेकर उत्पन्न हुए खतरे के मद्देनजर जिला प्रशासन ने तैयारियां करनी शुरू कर दी है. इसे लेकर नहरी विभाग ने जहां नौका और अन्य साजो सामान जुटाने शुरू कर दिए हैं.
वहीं प्रशासन ने एहतियात के तौर पर एसडीआरएफ की टीम को भी सूरतगढ़ बुलवा लिया है. इस टीम ने आज विभिन्न स्थानों का जायजा लिया. उधर घग्घर बाढ़ नियंत्रण खंड कार्यालय में भी वायरलेस सिस्टम शुरू कर दिया है और स्थिति की लगातार अपडेट ली जा रही है.
नगर पालिका ने भी आरसीपी में पंप हाउस के समीप घग्गर नदी के तटबंध को रेतीले कट्टे लगाकर मजबूत करने का काम शुरू कर दिया है. फिलहाल जीएफसी अधिकारियों के मुताबिक सूरतगढ़ में घग्गर नदी में बाढ़ का पानी आज देर शाम या कल सुबह तक पहुंचने की संभावना जताई गई है.