राजकोटः भारत बनाम इंग्लैंड T20 सीरीज में भारत की नजरें जीत की हैट्रिक के साथ सीरीज जीत पर भी हैं. 5 मैचों की सीरीज के पहले 2 मुकाबले भारत ने जीते हैं. 2017 से इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने T20 सीरीज नहीं गंवाई.
राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम पर शाम 7 बजे से मुकाबला शुरू होगा. कप्तान सूर्युकमार यादव का फॉर्म चिंता का विषय है. संजू सैमसन से भी दमदार पारी की उम्मीद है.
राजकोटः भारत बनाम इंग्लैंड T20 सीरीज
— First India News (@1stIndiaNews) January 28, 2025
भारत की नजरें जीत की हैट्रिक के साथ सीरीज जीत पर, 5 मैचों की सीरीज के पहले 2 मुकाबले जीते भारत ने, 2017 से इंग्लैंड के खिलाफ...#FirstIndiaNews #Rajkot #IndianCricketTeam #INDvsENG @surya_14kumar pic.twitter.com/kObs5enLkM