अहमदाबाद: भारत और पाकिस्तान के बीच आज विश्व कप 2023 का महामुकाबला खेला जाएगा. वर्ल्ड कप क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान 8वीं बार भिड़ेंगे. दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया का रिकॉर्ड 7-0 है. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से शुरू होगा जबकि इससे ठीक 30 मिनट पहले यानी 1.30 बजे दोनों टीमों के कप्तान टॉस करेंगे. इस हाईवोल्टेज मुकाबले का क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
अहमदाबाद में आज भारत बनाम पाकिस्तान आईसीसी क्रिकेट विश्व कप मैच से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. 11 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी मुस्तैद हैं. वनडे विश्व कप के मौजूदा संस्करण में दोनों टीमों का फॉर्म शानदार रहा है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की है. वहीं, पाकिस्तान ने नीदरलैंड और श्रीलंका को हराया था. अब रोहित शर्मा और बाबर आजम की नजरें जीत की हैट्रिक लगाने पर होंगी.
अहमदाबाद में भारत-पाकिस्तान के मैच से पहले 4 गुना उड़ानें हो गई है. 3 दिन अहमदाबाद के एयरपोर्ट पर 150 से ज्यादा चार्टर्ड उड़ाने हैं. इसी के चलते अहमदाबाद एयरपोर्ट का बड़ा हिस्सा पार्किंग स्लॉट में तब्दील हो गया है. एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में निजी विमान देखे जा सकते हैं. मैच के चलते दर्शकों की आवक के चलते अहमदाबाद के होटल्स बुक हो गए हैं.
कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-11?
टीम इंडिया संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, शुभमन गिल/ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/आर अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.
कैसी होगी पाकिस्तान की प्लेइंग-11?
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-11: अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल-हक़, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सौद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हसन अली, हारिस रऊफ.