स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति भवन में होगा "एट होम" रिसेप्शन, 4 पूर्वी राज्यों के व्यंजनों से किया जाएगा मेहमानों का स्वागत

स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति भवन में होगा "एट होम" रिसेप्शन, 4 पूर्वी राज्यों के व्यंजनों से किया जाएगा मेहमानों का स्वागत

नई दिल्ली : स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति भवन में "एट होम" रिसेप्शन होगा. इस बार "एट होम" में पूर्वी राज्यों के व्यंजन परोसे जाएंगे. ओडिशा की घुगनी, चेन्ना पोडा, झारखंड की गोंदली की खीर पश्चिम बंगाल की मिष्टी डोई, गुड़ संदेश, बिहार का लिट्टी चोखा, अनारसा, गोंधोराज घोल, बेल शर्बत, सत्तू शर्बत इनमें शामिल हैं. 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह सहित अन्य केंद्रीय मंत्री और विभिन्न देशों के राजदूत "एट होम" में शिरकत करेंगे. 4 पूर्वी राज्यों के व्यंजनों से मेहमानों का स्वागत किया जाएगा.