जयपुर: डीडवाना से भाजपा के बागी यूनुस खान ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर डीडवाना ताल ठोकी थी. उनके सामने चेतन डूडी और भाजपा के जितेन्द्र सिंह जोधा थे. पिछली यूनुस खान पायलट के सामने टोंक से चुनाव लड़े थे. इस बार पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो वे बिना दल के चुनावी मैदान में उतर आए.
इससे पहले कोटा दक्षिण से बीजेपी के संदीप शर्मा जीते, लाडपुरा से बीजेपी की कल्पना देवी जीतीं, कोटा के सांगोद से बीजेपी के हीरालाल नागर की जीत हुई, अजमेर दक्षिण सीट से भाजपा कि अनीता भदेल जीती, अलवर शहर सीट से संजय शर्मा ने जीत दर्ज की. दूदू विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद बैरवा जीत गए है. पिंडवाडा आबू विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी समाराम गरासिया जीत गए है. वहीं अगर फिलहाल तक की काउंटिंग पर एक नजर डाले तो की सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी आगे चल रहे है. तो कई सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी आगे चल रहे है.
जानिए कौन जीता कौन हारा?
संख्या विधानसभा क्षेत्र जीते हारे
1. दूदू BJP से प्रेमचंद बैरवा कांग्रेस प्रत्याशी बाबूलाल नागर
2. चौरासी बाप से राजकुमार रोत
3. पिंडवाडा आबू BJP से समाराम गरासिया कांग्रेस प्रत्याशी लीलाराम गरासिया
4. अलवर शहर BJP से संजय शर्मा कांग्रेस से अजय अग्रवाल
5. जयपुर किशनपोल कांग्रेस से अमीन कागजी चन्द्रमोहन बटवाडा
6. झालरापाटन BJP से वसुंधरा राजे कांग्रेस से रामलाल चौहान
7. विधाधर नगर BJP से दीया कुमारी कांग्रेस से सीताराम अग्रवाल
8. जमवारामगढ़ BJP से महेन्द्र पाल मीणा कांग्रेस से गोपाल मीणा
9. भीनमाल कांग्रेस से समरजीत सिंह भाजपा
10. खाजूवाला BJP से डॉ. विश्वनाथ मेघवाल कांग्रेस से गोविंद राम मेघवाल
11. अजमेर दक्षिण BJP से अनीता भदेल कांग्रेस
12. राजसमंद BJP से दीप्ति माहेश्वरी कांग्रेस
13. आमेर कांग्रेस से प्रशांत शर्मा भाजपा से सतीश पूनिया
14. अलवर ग्रामीण कांग्रेस से टीकाराम जूली भाजपा से जयराम जाटव
15. करौली हिंडौन सिटी कांग्रेस से अनीता जाटव भाजपा से राजकुमारी जाटव
16. श्रीगंगानगर BJP से जयदीप बिहानी कांग्रेस
17. अनूपगढ़ कांग्रेस से शिमला नायक BJP
18. सूरतगढ़ कांग्रेस से डूंगर राम गेदर BJP
19. सादुलशहर BJP से गुरवीर सिंह बराड़ कांग्रेस
20. मड़ावा कांग्रेस से रीटा चौधरी भाजपा से नरेंद्र कुमार
21. चित्तौड़गढ़ निर्दलीय चंद्रभान सिंह आक्या
22. हवामहल भाजपा से बालमुकुंदाचार्य कांग्रेस से RR तिवारी
23. सरदारपुरा कांग्रेस से अशोक गहलोत भाजपा से महेद्र सिंह राठौड़
24. टोंक कांग्रेस से सचिन पायलट भाजपा से अजीत मेहता
25. तिजारा भाजपा से बाबा बालकनाथ कांग्रेस से इमरान खान