IND vs BAN: वर्ल्ड कप में भारत-बांग्लादेश के बीच टक्कर कल, जीत की चुनौती से लड़ेगी टीम इंडिया

नई दिल्लीः वर्ल्ड कप (World Cup) के 17वें मैच में भारत-बांग्लादेश आमने सामने होगी. मुकाबला महाराष्ट्र के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें अभी तक 3-3 मैच खेल चुकी है. जिसमें से भारतीय टीम तीनों मैचों में अजेय रही है. जबकि बांग्लादेश को तीन मैचों में से महज एक जीत मिली है. ऐसे में दोनों टीमों के लिए टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहने वाला है.  

दोनों टीमों के पिछले मैचों पर नजर डाले तो भारत ने अभी तक कुल तीन मैच खेले है और तीनों मैचों में टीम विजयी रही है. पहले मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ जीत हासिल की थी. दूसरे मुकाबले में टीम ने अफगानिस्तान (Afghanistan) को पटखनी दी. वहीं सबसे बड़े मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी थी. इधर बांग्लादेश तीन में से महज एक ही मुकाबले में जीत हासिल करने में सफल हुई है. हालांकि टूर्नामेंट के दो उलटफेर के बाद कुछ भी कहना संभव नहीं होगा.
 
वर्ल्ड कप (World Cup) में भारतीय टीमः
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जड़ेजा, आर अश्र्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर.

वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की टीमः
शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन कुमेर दास, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो (उप कप्तान), तौहीद हृदयोय, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, शक महेदी हसन, तस्कीन अहमद , मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब