VIDEO: पाकिस्तान के सोनगढ़ ठिकाने की पूर्व राजकुमारी का पीलीबंगा के शेखावत परिवार के उदयवीर सिंह से हुआ विवाह, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: भारत और पाकिस्तान की सरहद पर भले ही तनाव से जुड़ी खबरें आती रहती हो. मगर दोनों देशों के आवाम के बीच आज भी दिलों के रिश्ते हैं. सालों पहले बारात आई थी और इस बार वहां की बेटी सोनगढ़ की पूर्व राजकुमारी नीतू राज के फेरे जयपुर में हुए. पीलीबंगा के ठाकुर किशोर शेखावत के बेटे उदयवीर सिंह से विवाह हुआ. पीलीबंगा में होगा रिसेप्शन. उमरकोट के सोनगढ़ ठिकाने के स्वर्गीय शिवदान सिंह सोढा की पोती नीतू राज का संबंध हुआ राजस्थान से.

सालों पहले जयपुर के कानोता ठिकाने आई थी पाकिस्तान से बारात. अवसर था पाकिस्तान में अमरकोट रियासत के पूर्व राजघराने के राणा हमीर सिंह के बेटे कुंवर करणी सिंह और कानोता की पद्मिनी कुमारी का विवाह समारोह...गौरतलब है कि राणा हमीर सिंह पाकिस्तान में सांसद रहे थे. इस बार राजस्थान में पाकिस्तान की बेटी बहु बनकर आ रही है. पाकिस्तान के अमरकोट के सोनगढ़ ठिकाने के शिवदान सिंह सोढा की पोती नीतू राज का संबंध हुआ है राजस्थान से पीलीबंगा के ठाकुर किशोर शेखावत के बेटे उदयवीर सिंह से हुआ विवाह कांग्रेस नेता नरपत सिंह के भाई है किशोर सिंह शेखावत.

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में आने वाले सोनगढ़ से करीब 50 लोगों का दल वैवाहिक कार्यक्रमों के मद्देनजर जयपुर आया है. तमाम वैवाहिक आयोजन जयपुर और पीलीबंगा में संपन्न हुए. राजस्थान में वैवाहिक आयोजन के बाद अगले कुछ दिनों में शेखावत परिवार जाएगा पाकिस्तान. वीजा मिलने के बाद उमरकोट के सोनगढ़ में वैवाहिक समारोह आयोजित किया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्तान के विभाजन के बाद कई प्रमुख रजवाड़े और परिवार वहां से हिंदुस्तान नहीं आए इन्हीं में से प्रमुख था उमरकोट रियासत के हिन्दू राजे रजवाड़े और ठिकानेदार जागीरदार. यहां के राजा रहे राणा हमीर का पाकिस्तान की सियासत में प्रभाव है. वैवाहिक कार्यक्रमों के मद्देनजर अक्सर सिंध और अन्य प्रांतों के परिवार राजस्थान आते है. सरहद की सीमाएं भी वैवाहिक बंधनों को रोक नहीं पाती.