नई दिल्लीः आईएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिप में भारतीय टीम ने जलवा बिखेरते हुए कांस्य पदक हासिल किया. शिव नरवाल, सरबजोत सिंह और अर्जुन सिंह चीमा ने भारतीय पुरुष टीम 10 मीटर में गुरुवार को देश के लिए कांस्य जीता. भारत ने कुल 1,734 स्कोर के साथ कांस्ट पदक पर कब्जा किया. जबकि जर्मनी ने भारत से नौ अंकों की बढ़त के साथ रजत पदक जीता. चीन ने स्वर्ण पदक जीता.
टूर्नामेंट में भारतीय टीम की ओर से नरवाल ने 579, सरबजोत ने 578 और चीमा ने 577 का स्कोर कर कुल 1,734 अंक हासिल किए. जबकि झांग बोवेन (587), लियू जुनहुई (582) और झी यू (580) की चीनी टीम ने 1749 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया. जर्मन टीम में रॉबिन वाल्टर (586), माइकल श्वाल्ड (581) और पॉल फ्रोहलिच (576) ने 1743 के कुल स्कोर के साथ रजत पदक जीता. विश्व चैम्पियनशिप 2024 पेरिस ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट के रूप में भी कार्य करती है.
पेरिस ओलपिंक में दावेदारी के लिए अहम है ये टूर्नामेंटः
वहीं इस टूर्नामेंट की बात करें तो पेरिस ओलपिंक में दावेदारी के लिए अहम रहने वाला है. 17 से 24 अगस्त के बीच सात दिन में कोटे हासिल किए जाएंगे. कार्यक्रम के अनुसार 17 से 24 अगस्त के बीच सात दिन में कोटे हासिल किए जाएंगे. अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी जगत प्रतिस्पर्धा के मामले में विश्व चैंपियनशिप को ओलंपिक के बराबर या इससे ज्यादा आंकता है.