पाकिस्तान की गीदड़भभकी को भारत का जवाब, जुबान पर कंट्रोल रखने की दी सलाह

पाकिस्तान की गीदड़भभकी को भारत का जवाब, जुबान पर कंट्रोल रखने की दी सलाह

नई दिल्लीः पाकिस्तान की गीदड़भभकी को भारत ने जवाब दिया है. पाकिस्तानी नेताओं को जुबान पर कंट्रोल रखने की सलाह दी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि पाकिस्तानी नेता भारत के खिलाफ गैर-जिम्मेदार है.   

युद्ध भड़काने वाले और नफरत फैलाने वाले बयान दे रहे है. नेता अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए बार-बार ऐसे बयान देते हैं. उन्हें अपनी जुबान पर कंट्रोल रखना चाहिए. क्योंकि अगर उन्होंने कोई गलत कदम उठाया तो उसका नतीजा बहुत बुरा होगा.