भारत में इलेक्ट्रिक कार टेस्ला का पहला शोरूम खोलने की तैयारी, मुंबई में ली लीज पर 4 हजार वर्गफीट जगह

भारत में इलेक्ट्रिक कार टेस्ला का पहला शोरूम खोलने की तैयारी, मुंबई में ली लीज पर 4 हजार वर्गफीट जगह

मुंबईः लंबे समय से जारी इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. इलेक्ट्रिक कार टेस्ला की भारत में एंट्री जल्द ही मानी जा रही है. भारत में इलेक्ट्रिक कार टेस्ला का पहला शोरूम खोलने की तैयारी है. मुंबई में टेस्ला के शोरूम के लिए लीज पर 4 हजार वर्गफीट जगह ली गई है. 

बांद्रा-कुर्ला कांप्लेक्स (BKC) बिज़नेस डिस्ट्रिक्ट में शोरूम खुलेगा. टेस्ला इंडिया मोटर्स & एनर्जी ने मेकर ग्रुप के साथ लीज एग्रीमेंट किया. मेकर मैक्सिटी 2 नॉर्थ एवेन्यू के ग्राउंड फ्लोर पर टेस्ला शोरूम होगा. 881 रु. प्रति वर्गफीट किराये पर 4003 वर्गफीट जगह में शोरूम होगा. 

Advertisement