IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया, रोहित का चला जादू... ठोका शतक

IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया, रोहित का चला जादू... ठोका शतक

नई दिल्लीः भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में जीत हासिल की है. टीम इंडिया ने 9 विकेट से जीत दर्ज की. इसके साथ ही भारत ने सीरीज में क्लीन स्वीप होने से खुद को बचा लिया. भारत की जीत के हीरो रोहित शर्मा और विराट कोहली रहे. रोहित ने 121 रन की शतकीय तो कोहली ने 74 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इसके ऑस्ट्रेलिया कि दिए 236 रन के टारगेट को हासिल कर लिया. 

मुकाबले में 237 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत दी. रोहित और गिल टीम की नींव रखने मैदान में उतरे. हालांकि गिल 24 रन पर ही चलते बने. इसके बाद कोहली दूसरा छोर संभालने मैदान पर उतरे और रोहित-कोहली की जोड़ी ने टीम की कमान संभाली. रोहित ने शतकीय पारी खेलते हुए 121 रन नाबाद बनाए. वहीं कोहली ने 74 रन बनाए.      

इससे पहले मुकबाले में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम आज कुछ खासा प्रदर्शन नहीं कर पाई. टीम के लिए रेंशाव ने सर्वाधिक 56 रन की पारी खेली. वहीं टीम के लिए मिचेल मार्श ने 41 रन बनाए. मैथ्यू शॉर्ट ने 30 और हेड ने 29 रन बनाए. जवाब में हर्षित राणा ने 4 और सुंदर ने 2 विकेट लिए.