IND vs AUS: दूसरे वनडे में भारत की हार, ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से मुकाबले को किया अपने नाम, सीरीज जीती

IND vs AUS: दूसरे वनडे में भारत की हार, ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से मुकाबले को किया अपने नाम, सीरीज जीती

नई दिल्लीः दूसरे वनडे में भारत की हार हुई. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2 विकेट से मात दे दी. इसके साथ ही कंगारु टीम ने सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया है. मुकाबले में भारत ने पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को 265 रन का लक्ष्य दिया था. जिसका पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 46.2 ओवर में 8 विकेट खोकर टारगेट हासिल किया और जीत को अपने नाम किया. 

मुकाबले में भारत की ओर से रोहित और गिल शुरुआत देने उतरे जहां गिल तो महज 9 रन पर ही वापस चलते बने लेकिन रोहित ने टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाते हुए 97 गेंद में 73 रन की पारी खेली. इसके बाद कोहली एक बार फिर से शून्य पर ही आउट हो गए. लेकिन टीम में बल्लेबाजी का क्रम बाकी था और इसी क्रम में अय्यर और अक्षर ने टीम की कमान संभाली. अय्यर ने 61 और अक्षर ने 44 रन बनाए. वहीं हर्षित राणा ने 24 रन बनाए. इस तरह टीम ने कुल 264 रन बोर्ड पर लगाए. 

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 46.2 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली. हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. लेकिन इसके बावजूद भी मध्यक्रम और निचले क्रम में आन वाले खिलाड़ियों ने कमान संभाल ली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू शॉर्ट ने सर्वाधिक 74 रन की पारी खेली. कूपर कोनोली 61 रन पर नाबाद रहे. इसके अलावा मिशेल ओवेन ने 36 रन बनाए. वहीं भारत की ओर से अर्शदीप, सुंदर और हर्षित ने 2-2 विकेट लिए.