नई दिल्लीः इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच जारी है. तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन तक खेल एकदम बराबरी पर समाप्त हुआ. भारत की पहली पारी 387 रन पर समाप्त हुई. वहीं इंग्लैंड ने भी पहली पारी में 387 रन ही बनाए थे. हालांकि इसके बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी की शुरुआत 2 रन से करी.
भारत की ओर से केएल राहुल ने 177 गेंदों में 100 रन की पारी खेली थी. पंत ने 74 और जडेजा ने 72 रन की पारी खेली थी. दूसरी पारी में खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने बिना विकेट खोए 2 रन बनाए थे. भारतीय टीम का निचला क्रम एक बार फिर फेल हुआ. आखिरी 4 विकेट 11 रन के भीतर गिरने से बढ़त नहीं बना पाया.
बता दें कि भारत-इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की यह टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है. दोनों टीमों के खाते में एक-एक जीत दर्ज है. ऐसे में अब नजर अगली जीत दर्ज कर बढ़त बनाने है. टेस्ट सीरीज का पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 5 विकेट से जीत मिली थी. फिर बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने 336 रनों से शानदार जीत हासिल की. जिसके बाद अब टक्कर तीसरे मैच में है.