भारतीय टेस्ट टीम का शर्मनाक प्रदर्शन, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट भी गंवाया

भारतीय टेस्ट टीम का शर्मनाक प्रदर्शन, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट भी गंवाया

नई दिल्ली : भारतीय टेस्ट टीम का शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट भी भारत ने गंवा दिया है. दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 408 रन से हरा दिया है. 

दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 549 रन का लक्ष्य दिया था. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की पारी 140 रन पर ढेर हो गई. रविंद्र जडेजा (54 रन) के अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका. 

दक्षिण अफ्रीका के साइमन हार्मर ने मैच में 9 विकेट लिए. कोलकाता में भी भारतीय टीम  124 रन का पीछा नहीं कर सकी थी. इसके साथ ही अफ्रीका ने  सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया. 2000 में भी भारत को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया था.