भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका T20 सीरीज, बारबती स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा मुकाबला

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका T20 सीरीज, बारबती स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा मुकाबला

कटकः भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच  टी20 सीरीज का मुकाबला आज से होने जा रहा है, बारबती स्टेडियम में आज शाम 7 बजे से मुकाबला खेला जाएगा. वनडे सीरीज में 2-1 की जीत दर्ज करके भारतीय टीम आ रही है.

शुभमन गिल और अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की वापसी होगी. हार्दिक पांड्या एशिया कप में चोट के बाद से 2 महीने मैदान से दूर रहे. अभिषेक शर्मा, तिलक, सूर्यकुमार, सैमसन और बुमराह के प्रदर्शन पर सभी नजरें हैं. अफ्रीका के पास स्टब्स, ब्रेविस, मिलर, मार्करम जैसे पिंच हिटर हैं.

 

2023 से T20 के लगातार 9 द्विपक्षीय भारत ने जीते है. हालांकि दक्षिण अफ्रीका ने इस मैदान पर खेले दोनों मुकाबले अपने नाम किए हैं. अगले साल होने वाले T20 विश्व कप को देखते हुए यह सीरीज काफी अहम है.