नई दिल्लीः देश में इन दिनों मौसम के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं. कई राज्यों में जहां प्रचंड गर्मी से लोग बेहाल हैं, वहीं कुछ हिस्सों में मानसूनी आहट के बाद मौसम ने फिजां बदली है. लेकिन कहीं-कहीं यह जानलेवा साबित हो रही है. अरब सागर पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने से बारिश के लिए अनुकूल स्थिति बनी, जो डिप्रेशन में बदल गया. अगले 6-7 दिनों में इसका व्यापक असर दिख सकता है.
केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा समेत पश्चिमी तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. कर्नाटक में तो 8 इंच से भी अधिक बारिश होने के आसार हैं, वहीं गोवा में 26 मई तक भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. महाराष्ट्र और कोंकण रीजन में भी तेज बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित होने की संभावना है.
आंधी और बारिश से 19 लोगों की मौतः
इस सबके बीच राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश में मौसम ने अपना भयावह रूप दिखाया. दिल्ली में आए तेज आंधी-तूफान में दो लोगों की जान चली गई. वहीं, उत्तर प्रदेश में हालिया आंधी और बारिश से 19 लोगों की जान गई है. बिजली गिरने, पेड़ गिरने और अन्य दुर्घटनाओं ने इस आपदा को और खतरनाक बना दिया.