IND vs WI: भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरा मुकाबला आज, जानें कहां और कैसे देखे मैच

नई दिल्लीः वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली एक पारी और 141 रनों से जीत के बाद आज भारत क्लीन स्वीप करने उतरेगा. भारत और वेस्टइंडीज़ की बीच दूसरा टेस्ट आज से खेला जाना हैं. यह मुकाबला क्वीन्स पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में होगा. 

ऐसे में अंक तालिका में शीर्ष पर चल रहा भारत दूसरे मैच में जीत के साथ अपने इस सफर को बरकरार रखना चाहेगा. मैच की शुरुआत भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे से होगी. इससे पहले डोमिनिका में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने एक पारी और 141 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी. वहीं दोनों के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट को आप कैसे और कहां लाइव देख सकते हैं आइए जानते हैं. 

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 100वां मुकाबलाः 
भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दूसरा टेस्ट क्वीन्स पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में खेला जाएगा. इस मैच की शुरुआत भारतीय समयनुसार 7:30 से होगी, जबकि टॉस 7:00 बजे से होगा.

खास बात ये होगी कि आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच 100वां मुकाबला खेला जाएगा. भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच अब तक 99 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं जिसमे वेस्टइंडीज़ ने 30 और भारत ने 23 में जीत अपने नाम की है. वहीं 46 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं.

भारत की टीमः
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, केएस भरत, अक्षर पटेल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, मुकेश कुमार

वेस्टइंडीज की टीमः
क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उपकप्तान), एलिक अथानाजे, तगेनारायण चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा, शैनन गैब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, केमार रोच, केविन सिंक्लेयर, जोमेल वारिकन.