भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 मैच कल, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन

नई दिल्लीः भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 अगस्त को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाना हैं. पहले मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम इस मैच में जीत की राह से उतरेगी. मुकाबला रात आठ बजे से खेला जाना हैं. पांच मैच की सीरीज में मेजबान टीम 1-0 से बढ़त बनाये हुए हैं. 

पहले मैच में भारत को 4 रन से हार का सामना करना पड़ा था हालांकि भारत की ओर से डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा ने शानदार प्रदर्शन किय़ा था. तिलक ने 22 गेंद  में 39 रन की सलामी पारी खेली थी लेकिन इसके बावजूद भी टीम को हार का सामना करना पड़ा था.

वही बात करें पिच रिपॉर्ट की तो इस पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं रहने वाला हैं. क्योंकि रिकॉर्ड की बात करें तो अभी तक यहां खेले गये 11 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 123 रन रहा हैं. जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम सिर्फ 5 बार ही जीती हैं. जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 3 बार जीत के साथ लौटी हैं. 

भारत की संभावित प्लेइंग 11:
शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार.

वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग 11:
काइल मेयर्स, ब्रेंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसेन, अल्जारी जोसेफ और ओबेद मैकॉय.