IND vs WI: भारत ने जीता पहला टेस्ट, वेस्ट इंडीज को पारी और 140 रन से हराया, 1-0 से बनाई बढ़त

IND vs WI: भारत ने जीता पहला टेस्ट, वेस्ट इंडीज को पारी और 140 रन से हराया, 1-0 से बनाई बढ़त

नई दिल्लीः भारतीय टीम ने पहला टेस्ट मैच  जीत लिया है. वेस्टइंडीज को पारी और 140 रन से हराया है. मुकाबले में वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 146 रन पर सिमटी गई. इसके साथ ही पहले मैच में भारत ने जीत दर्ज की है. शुभमन गिल की कप्तानी में भारत की घर में पहली जीत है. जहां भारत के लिए जीत के हीरो केएल राहुल, जुरेल और जडेजा रहे जिनके दम पर टीम ने एक बड़ा स्कोर सेट किया. 

मुकाबले में पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 162 रन बनाए थे जिसका पीछा करने उतरी भारतीय टीम शुरुआत से ही लय में नजर आई और गिल, राहुल, जुरेल और जडेजा की चौकड़ी ने वेस्टइंडीज को घुटनों पर ला दिया. जिसमें गिल ने अर्धशतक जड़ा तो वहीं राहुल, जुरेल और जड़ेजा ने अपनी दमदार पारी से शानदार शतक लगाया. इस तरह टीम के लिए 5 विकेट के नुकसान पर 448 रन बनाए.

जिसका पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 14 रन पर ही अपना पहला विकेट टैगेनारिन चंद्रपॉल के रूप में गिरा बैठी. हालांकि फर्स्ट डाउन उतरे एलिक अथानाज़े ने पारी को संभालने की कोशिश की और मैच को आगे बढ़ाया लेकिन 38 पर वो भी आउट हो गए, इसके बाद टीम का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सका और नतीजन टीम 146 रन पर ऑलआउट हो गई, जवाब में रविंद्र जडेजा ने दूसरी पारी में 4, सिराज ने 3 विकेट लिए.