नई दिल्ली : भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत ली है. दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को 7 विकेट से भारत ने जीत लिया है. भारत को विंडीज ने 121 रन का लक्ष्य दिया था.
जवाब में भारत ने 3 विकेट खोकर टारगेट हासिल किया. मैच में 8 विकेट झटकने वाले कुलदीप यादव मैन ऑफ द मैच बने. अहमदाबाद में खेला पहला टेस्ट पारी और 140 रन के अंतर से जीता था. शुभमन गिल की कप्तानी में भारत की पहली टेस्ट सीरीज थी.