नई दिल्लीः तीनों सेनाओं को 'घातक' हथियार मिलेंगे. रक्षा खरीद परिषद (DAC) ने प्रस्ताव को मंजूरी दी है. परिषद ने 67 हजार करोड़ रुपये के रक्षा खरीद सौदों को मंजूरी दी है. जिसके तहत तीनों सेनाओं के लिए ड्रोन, मिसाइल से लेकर आधुनिक उपकरण शामिल है.
भारतीय नौसेना के लिए कॉम्पैक्ट ऑटोनोमस सरफेस क्राफ्ट, ब्रह्मोस फायर कंट्रोल सिस्टम और लॉन्चर की खरीद और बाराक-1 प्वाइंट डिफेंस मिसाइल सिस्टम के अपग्रेडेशन को मंजूरी दी गई है.
ऐसे में अब पहाड़ी इलाके में सीमाओं पर नजर रखने के साथ हवाई निगरानी क्षमता बढ़ेगी. S-400 मिसाइल सिस्टम के रखरखाव अनुबंध को भी मंजूरी दी गई है.