रेगिस्तान की तपती रेत पर सेना की गूंज, तकनीकी दक्षता और फील्ड मैनेजमेंट में दिखाई अपनी श्रेष्ठता

रेगिस्तान की तपती रेत पर सेना की गूंज, तकनीकी दक्षता और फील्ड मैनेजमेंट में दिखाई अपनी श्रेष्ठता

जैसलमेरः भारतीय सेना ने जबरदस्त तैयारी की है. रेगिस्तान की तपती रेत पर सेना की गूंज सुनाई दी है. BLACK MACE BRIGADE ने युद्ध स्तर की ऑपरेशनल ड्रिल्स की रिहर्सल की. इस अभ्यास में इंजीनियरिंग कार्यों की सटीकता और रफ्तार का प्रदर्शन हुआ. सेना ने पुल निर्माण, दुर्गम इलाकों में मूवमेंट और फील्ड तैनाती की रिहर्सल की. अभ्यास का फोकस रहा–PRECISION, SPEED और PERSISTENCE पर. भारतीय सेना की OPERATIONAL READINESS का जबरदस्त प्रमाण मिला. 

हर परिस्थिति में तैनाती के लिए सेना हर मोर्चे पर तैयार नजर आई. तकनीकी दक्षता और फील्ड मैनेजमेंट में सेना ने अपनी श्रेष्ठता दिखाई. रेगिस्तानी और सीमांत इलाकों में इस तरह का हाईइंटेंसिटी अभ्यास कम ही देखा गया है. BLACK MACE BRIGADE ने अपनी रणनीतिक भूमिका को बखूबी निभाया. ड्रिल्स ने यह साबित किया कि भारतीय सेना सिर्फ तैयारी नहीं, एक्शन में भी अव्वल है. 

सेना का यह अभ्यास दुश्मन के हर मंसूबे को जवाब देने का संकेत है. देश की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता और दृढ़ संकल्प का स्पष्ट प्रदर्शन हुआ. यह सिर्फ एक मिलिट्री ड्रिल नहीं, बल्कि भारत की सामरिक शक्ति का सजीव प्रदर्शन था. BLACK MACE BRIGADE ने दिखा दिया. भारतीय सेना हर मोर्चे पर अडिग और अपराजेय है.