नई दिल्ली: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय एथलिट्स ने सोमवार को अद्भुत प्रदर्शन किया. भारत ने एक ही दिन में दो स्वर्ण सहित आठ पदक जीते. बैडमिंटन प्लेयर नितेश कुमार और जेवलिन थ्रोअर सुमित अंतिल ने स्वर्ण जीता.
मिक्स्ड तीरंदाजी में शीतल और राकेश को तीरंदाजी में ब्रॉन्ज मेडल मिला. वहीं योगेश कथुनिया को डिस्कस थ्रो में सिल्वर मेडल मिला. सुहास यथिराज और तुलसीमति मुरुगेसन ने सिंगल में सिल्वर जीता.
मनीषा रामदास ने विमेंस सिंगल बैडमिंटन में कांस्य पदक जीता. नित्या सिवन ने भी बैडमिंटन में ब्रॉन्ज मेडल जीता. मेडल टैली में भारत अब तक 3 स्वर्ण, 5 रजत और 7 कांस्य लेकर 15वें स्थान पर है.
पेरिस पैरालंपिक 2024
— First India News (@1stIndiaNews) September 3, 2024
सोमवार को भारतीय एथलिट्स ने किया अद्भुत प्रदर्शन, एक ही दिन में दो स्वर्ण सहित आठ पदक जीते भारत ने...#FirstIndiaNews #Paralympics #ParalympicGamesParis2024 pic.twitter.com/yDtTKLdxKN