नई दिल्लीः बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम का स्क्वाड घोषित किया गया है. जहां चोट के चलते रियान पराग टीम से बाहर है. तो दो युवा प्लेयर विजय कुमार विशक और रमनदीप सिंह को भी स्क्वाड में चुना गया.
संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा को टीम में मौका दिया गया है. सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ घातक बल्लेबाजी का प्रदर्शन पेश किया था. हालांकि अभिषेक कुछ खास नहीं दिखा सकें थे. वहीं रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जीतेश शर्मा को टीम में जगह मिली है. विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह ने बांग्लादेश के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी से सभी को ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था. हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल बतौर आलराउंडर टीम में शामिल हुए है. इसके अलावा रमनदीप जिन्होंने इमर्जिंग टीम्स एशिया कप में बैट और बॉल से शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजय कुमार, आवेश खान और यश दयाल बॉलिंग अटैक में नजर आने वाले है.
8 नवंबर से होगा सीरीज का आगाजः
बता दें कि 8 नवंबर से दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का दूसरा मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा. तीसरा 13 को. जबकि चौथा टी20 मैच 15 नवंबर को होगा.
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जीतेश शर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजय कुमार, आवेश खान, यश दयाल