Women's World Cup 2025 : हरमनप्रीत ब्रिगेड ने जीता हर मन ! पहली बार भारतीय महिला टीम बनी विश्व चैंपियन, मिली 39.55 करोड़ की प्राइज मनी 

Women's World Cup 2025 : हरमनप्रीत ब्रिगेड ने जीता हर मन ! पहली बार भारतीय महिला टीम बनी विश्व चैंपियन, मिली 39.55 करोड़ की प्राइज मनी 

मुंबई: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. हरमनप्रीत ब्रिगेड ने हर मन जीत लिया! पहली बार भारतीय महिला टीम विश्व चैंपियन बनी. चैंपियन भारत को 39.55 करोड़ की प्राइज मनी मिली. 2023 पुरुष वर्ल्ड कप विजेता से भी अधिक प्राइज मनी मिली.  BCCI ने भी 51 करोड़ रुपए की भारी पुरस्कार राशि का ऐलान किया. 

कप्तान हरमनप्रीत कौर स्पेशल क्लब में शामिल:
कप्तान हरमनप्रीत कौर स्पेशल क्लब में शामिल हुई. कपिल देव, MS धोनी और रोहित शर्मा क्लब में शामिल हरमनप्रीत हुई. कपिल देव ने 1983 में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप जिताया. MS धोनी के नेतृत्व में 2007 में T20 WC और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीता. रोहित शर्मा 2024 में T20 विश्व कप का खिताब जीत चुके हैं. अब हरमनप्रीत की टीम ने 52 साल बाद पहली बार WC ट्रॉफी पर अपना नाम उकेरा. आपको बता दें कि भारत ने पहली बार महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 का खिताब जीत लिया है. रोमांचक फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से मात दी, और पूरे देश को गर्व का पल दिया.

भारत की शानदार जीत:
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 299 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया. टीम की युवा ओपनर शेफाली वर्मा और स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने कमाल का हरफनमौला प्रदर्शन किया.  शेफाली वर्मा ने 87 रन की शानदार पारी खेली और साथ ही गेंदबाज़ी में 2 विकेट झटके. दीप्ति शर्मा ने 58 रन बनाने के बाद गेंदबाज़ी में कहर बरपाया और 5 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका की कमर तोड़ दी.

प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड:
-प्लेयर ऑफ द मैच: शेफाली वर्मा (87 रन, 2 विकेट)
-प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: दीप्ति शर्मा (215 रन, 22 विकेट)

दीप्ति शर्मा इस टूर्नामेंट की सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी भी रहीं और भारत की ऐतिहासिक जीत की मुख्य नायिका बनीं.

देशभर में जश्न:
टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत से पूरे देश में जश्न का माहौल है. सोशल मीडिया पर #WomenInBlue और #WorldChampions ट्रेंड कर रहे हैं. प्रधानमंत्री से लेकर आम फैंस तक, सभी ने भारतीय महिला टीम को बधाई दी है.